भारत में महिलाओं के कामकाज का 66% बिना वेतन का, विश्व आर्थिक मंच की रिपोर्ट

भारत में महिलाओं के कामकाज का 66% बिना वेतन का, विश्व आर्थिक मंच की रिपोर्ट

Rate this post

अमेरिका, में महिलाओं के कामकाज का 50 प्रतिशत अवैतनिक जबकि पुरुषों के मामले में 31.5 प्रतिशत है.

वैश्विक स्तर पर, पुरुषों की तुलना में महिलाओं में प्रति दिन “अवैतनिक कार्य” का अनुपात कहीं अधिक है जबकि भारत में औसतन महिलाओं के काम का 66 प्रतिशत अवैतनिक है. विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने अपनी रपट में यह बात कही. अवैतनिक कार्यों की गणना के लिए 15 से 64 वर्ष की महिलाओं और पुरुषों द्वारा घर के काम, खरीददारी, घर के सदस्यों की देखभाल, गैर-घरेलू सदस्य की देखभाल, घर के कामों से संबंधित यात्रा और अन्य वैतनिक गतिविधियों प्रतिदिन खर्च किए औसत मिनट पर आधारित है.

डब्ल्यूईएफ वैश्विक लिंग अंतर रपट 2017 के मुताबिक, भारत में औसत 66 प्रतिशत महिलाओं के कामकाज अवैतनिक हैं, जबकि उनकी तुलना में पुरुषों में यह आकंड़ा 12 प्रतिशत है. चीन के मामले में, 44 प्रतिशत महिलाओं का कार्य अवैतनिक है, जबकि पुरुषों में यह आंकड़ा 19 प्रतिशत है.

यहां तक कि विकसित देशों जैसे ब्रिटेन को इस सूची में 15वें स्थान पर रखा गया है. ब्रिटेन में महिलाओं के कामकाज का 56.7 प्रतिशत अवैतनिक है, इसके मुकाबले पुरुषों के कार्य का 32 प्रतिशत अवैतनिक है. इसी तरह अमेरिका, में महिलाओं के कामकाज का 50 प्रतिशत अवैतनिक जबकि पुरुषों के मामले में 31.5 प्रतिशत है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *