IMF चीफ लेगार्ड ने इससे उलट शनिवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था बेहद मज़बूत राह पर है.
अंतरराष्ट्रीय मुद्दा कोष की चीफ़ क्रिस्टीन लेगार्ड ने भारतीय अर्थव्यवस्था की तारीफ़ की है. हांलाकि अभी पिछले दिनों ही IMF ने भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर के अपने अनुमान को घटा दिया था.
IMF चीफ लेगार्ड ने इससे उलट शनिवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था बेहद मज़बूत राह पर है. लेगार्ड ने कहा कि हमनें भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास दर का अनुमान घटाया है लेकिन हमारा भरोसा है कि भारत मीडियन और लॉन्ग टर्म में विकास के रास्ते पर है.
उन्होंने कहा कि पिछले दशकों में अर्थव्यवस्था में किए गए बदलाव की वजह से भारत को बेहतर परिणाम मिला है..लोगार्ड ने कहा कि भारत में हाल में उठाए गए नोटबंधी और जीएसटी एक शानदार प्रयास है और भविष्य में ये भारतीय अर्थव्यस्था को और मज़बूत बनाएंगे