सोमवार को सोने की कीमतों में 200 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई, जबकि चांदी के दाम 50 रुपये चढ़कर 40,900 रुपये प्रति किग्रा हो गए.
लोकल आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में सोने की कीमत में गिरावट रही और इसकी कीमत 200 रुपये के नुकसान के साथ 30,450 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई. सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि विदेशों में डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमत कम हुई है.
सिंगापुर में सोना 0.41 प्रतिशत टूटकर 1,274.80 डॉलर प्रति औंस रह गया. उधर, चांदी में लगातार उछाल जारी है. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग से चांदी 50 रुपये की तेजी के साथ 40,900 रुपये प्रति किग्रा हो गई.
इस बार त्योहारी सीजन में भी सोने की मांग में ख़ास इजाफा देखने को नहीं मिला. दीपावली के बाद सोमवार को बाजार खुलने पर सोने के प्रति खरीदारों का रुख कम ही रहा. राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 200-200 रुपये गिरकर क्रमश: 30,450 रुपये और 30,300 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. विगत दो कारोबारी सत्रों में सोना 350 रुपये टूटा है. गिन्नी का भाव हालांकि 24,700 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहा.
दूसरी ओर चांदी तैयार 50 रुपये की तेजी के साथ 40,900 रुपये प्रति किलोग्राम तथा चांदी साप्ताहिक डिलिवरी का भाव 835 रुपये की तेजी के साथ 40,710 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. चांदी सिक्का हालांकि 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा (लिवाल) और 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा (बिकवाल) पर पूर्ववत रहे.