सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लिए सरकार की 2.1 लाख करोड़ की सहायता की घोषणा के बाद बुधवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 305.88 अंकों की बढ़त के साथ 32,913.22 के स्तर पर खुला है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी ऊपर है।
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही बुधवार को तेजी के साथ खुले हैं। सेंसेक्स खुलने के बाद से लगातार ऊपर ही चल रहा है और यह 33,000 के आंकड़े को पार करके 33,117.33 के रिकॉर्ड आंकड़े पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 10,340.55 पर पहुंचा।
सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंक के शेयरों में 22.76 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में देखी गई। 24 फीसदी तेजी के साथ यह सबसे ऊपर रहे। वहीं आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक के शेयरों में भी अच्छी तेजी देखी गई।
इनके साथ ही पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में बढ़त दिख रही है, जबकि एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर सपाट ही रहे।