कंपनी के निदेशक मंडल ने एक रुपये अंकित मूल्य के शेयर पसाबुन, तेल से लेकर रोजमर्रा के विभिन्न समान बनाने वाली प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) 2017-18 में शेयरधारकों को 2,084 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी, जिसमें लाभांश भी शामिल है. कंपनी के निदेशक मंडल ने एक रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर आठ रुपये का अंतरिम लाभांश देने को मंजूरी दी है.
हिंदुस्तान यूनिलीवर ने निवेशकों को बताया है कि कंपनी के लगभग 216 करोड़ शेयरों पर यह लाभांश दिया जाना है. इस तरह लाभांश के मद में 1732 करोड़ रुपये देने होंगे. इसके साथ उसे 352 करोड़ रुपये लाभांश वितरण कर के रूप में देने होंगे.
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 1515 करोड़ रुपये लाभांश का भुगतान किया था. सितंबर तिमाही में कंपनी का एकल शुद्ध लाभ 16.42 प्रतिशत बढ़कर 1276 करोड़ रुपये रहा.र आठ रुपये का अंतरिम लाभांश देने को मंजूरी दी है.