कमजोर मांग से सोने की कीमत में गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती

कमजोर मांग से सोने की कीमत में गिरावट, चांदी भी हुई सस्ती

Rate this post

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 75 रुपये की गिरावट के साथ 30,275 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया.

स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने के बीच विदेशों में कमजोरी के रुख को देखते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 75 रुपये की गिरावट के साथ 30,275 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव घटने से चांदी भी 200 रुपये गिरकर 40,000 रुपये प्रति किलो रह गई. बाजार सूत्रों ने कहा कि वैश्विक बाजारों से कमजोरी के रुख के चलते यहां भी सोने-चांदी में गिरावट रही. वैश्विक बाजार में इस सप्ताह दो-दिवसीय फेडरल मार्केट ओपन कमेटी (एमओएमसी) की बैठक है और साथ ही फेडरल रिजर्व के अगले अध्यक्ष के नाम का फैसला होने से पहले निवेशकों में सतर्कता का रुख दिखाई दिया.

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.32 प्रतिशत घटकर 1,269.10 डालर प्रति औंस और चांदी 0.77 प्रतिशत घटकर 16.71 डॉलर प्रति औंस रह गया. इसके अलावा बढ़ते शेयर बाजार की ओर निवेश का रुख मुड़ने से भी सर्राफा कीमतें प्रभावित हुईं. दिल्ली में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 75-75 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 30,275 रुपये और 30,125 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए. शनिवार को सोने में 75 रुपये की तेजी आई थी. हालांकि, गिन्नी का भाव 24,700 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहा.

सोने की ही तरह चांदी तैयार का भाव 200 रुपये घटकर 40,000 रुपये प्रति किलो रह गया, जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी 75 रुपये घटकर 39,075 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. दूसरी ओर चांदी सिक्का का भाव लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत रहा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *