नियुक्तियां स्टेशन कंट्रोलर, सेक्शन इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के पदों पर की जाएंगी.
महाराष्ट्र मेट्रो रेल कार्पोरेशन के नागपुर मेट्रो रेल रिक्रूटमेंट 2017 (NMRCL) ने 115 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मंगाए हैं. ये सभी नियुक्तियां स्टेशन कंट्रोलर, सेक्शन इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के पदों पर की जाएंगी. यदि आप भी मेट्रो में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 09 नवंबर 2017 है. पदों से संबंधित योग्यता, वेतनमान और आवेदन आदि से जुड़ी अन्य सभी जानकारियां इस प्रकार हैं.
इन पदों पर होंगी नियुक्तियां
1. स्टेशन कंट्रोलर : 62 पद (वेतनमान: 13,500 से 25,520 रुपए)
2. सेक्शन इंजीनियर : 10 पद (वेतनमान: 16,000 से 30,770 रुपए)
3. जूनियर इंजीनियर : 43 पद (वेतनमान: 13,500 lसे 25,520 रुपए)
योग्यता
स्टेशन कंट्रोल के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल / मेकेनिकल / इलेक्ट्रॉनिक में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा किया हो. सेक्शन इंजीनियर के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल/ मेकेनिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक एवं संचार में चार साल की इंजीनियरिंग डिग्री हो. वहीं जूनियर इंजीनियर के लिए इलेक्ट्रिकल/ मेकेनिकल/ इलेक्ट्रोनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्यूनिकेशन/ सिविल में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा किया हो.
आयु सीमा
आवेदक की न्यूनतम आयु 01 अक्टूबर 2017 को न्यूनतम 18 और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में अभ्यर्थी को नियमानुसार छूट दी जाएगी. सभी आवेदकों का चयन चिकित्सा परीक्षा के बाद ऑनलाइन परीक्षा, व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. स्टेशन नियंत्रक के लिए साइको टेस्ट भी होगा.
आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपये शुल्क देय है. इसमें 150 रुपये प्रोसेसिंग शुल्क भी शामिल है. वहीं एससी/ एसटी और महिला अभ्यर्थियों के लिए को केवल प्रोसेसिंग फी 150 रुपये ही देय है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना है.