रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार, इस तेजी में आप भी घर बैठे ऐसे करें कमाई!

रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर बाजार, इस तेजी में आप भी घर बैठे ऐसे करें कमाई!

Rate this post

घरेलू बाजार इन दिनों अपने लाइफटाइम हाई पर कामकाज कर रहे हैं. अच्छी कमाई के लिए जरूरी है कि बाजार की इस चाल में किस तरह निवेश किया जाता है ये समझा जाए. पिछले कुछ समय में बाजार ने ऊंचे रिटर्न की बदौलत सबको आकर्षित किया है. लेकिन घर बैठकर जब भी आप शेयर बाजार के बारे में सोचते होंगे, तो सिर्फ ये बात सताती होगी कि पैसा डूब न जाए. यह बात ठीक है कि शेयर बाजार में जोखिम होता है. लेकिन, यही एकमात्र साधन भी है जिसकी मदद से कम पूंजी के जरिए बड़ी कमाई की जा सकती है. पिछले कुछ समय में शेयर बाजार ने ही लंबे पीरियड में बेहतरीन रिटर्न दिया है. आज हम शेयर बाजार में निवेश करके पैसा कमाने के कुछ खास तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप बिना जोखिम अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.

एक्सपर्ट की सलाह से करें निवेश
ट्रेडबुल्स के डायरेक्टर और सीओओ ध्रुव देसाई का कहना है कि नए निवेशक बाजार में शुरुआत करने के लिए छोटी पूंजी से शुरुआत कर सकते हैं. बाजार में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. लिहाजा निवेश करने के लिए देर नहीं हुई है. अच्छे शेयरों में लंबी अवधि का निवेश हमेशा फायदेमंद रहता है. शेयर बाजार में 1 साल बाद कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगता है तो इक्विटी में निवेश अच्छा विकल्प है. हालांकि, सिर्फ टैक्स से बचने के लिए निवेश नहीं करना चाहिए और इसे एक अच्छे निवेश साधन के रूप में देखना चाहिए.

लंबी अवधि के लिए लगाएं दांव
शेयर बाजार के एक्सपर्ट्स बताते है कि शेयर बाजार में आप जितने कम समय के नजरिए से पैसे लगाते हैं, आपका जोखिम उतना ही अधिक होता है. अगर आप किसी शेयर में कुछ घंटों या कुछ दिनों के लिए पैसे लगा रहे हैं, तो यह जुए की तरह है, यानी शेयर बाजार में जोखिम कम करने का सबसे पहला तरीका यह है कि आप लंबी अवधि के निवेशक करें. यहां लंबी अवधि कहने से मतलब है कम से कम तीन साल. इससे अधिक आप कितने साल तक बने रहते हैं, यह आपकी इच्छा पर निर्भर है.

इन शेयरों से बनाएं दूरी
शेयर बाजार में आपको ढेरों ऐसे शेयर मिल जाएंगे, जिनकी कीमत काफी कम है. आपको एक रुपए से कम के भी ढेरों शेयर मिल जाएंगे. ऐसे शेयर देख कर काफी लोग लालच में पड़ जाते हैं. निवशकों को लगता है कि 50 पैसे का शेयर कुछ ही दिनों में एक रुपए का हो सकता है. इस तरह कुछ ही दिनों में उनकी पूंजी दो गुनी हो जाएगी. लेकिन आपके लिए यह जानना जरूरी है कि अगर ये शेयर आज इतने कम भाव में मिल रहे हैं, तो उसकी वजह यह है कि फंडामेंटल रूप से इनकी कंपनियां मजबूत नहीं है. ऐसे में बेहतर यही होगा कि आप ऐसे शेयरों से दूर रहें.

समझ आने पर ही करें निवेश
अक्सर आपने अपने दोस्तों, परिचितों को यह कहते सुना होगा कि फ्यूचर्स और ऑप्शंस में उन्होंने काफी पैसे कमाए हैं. ऐसे ही लोग यह भी कहते हैं कि मार्जिन पर काम करके आप कम पैसे में अधिक पूंजी बना सकते हैं, लेकिन अगर आप अपने आप को जोखिम से बचाना चाहते हैं, तो इन भुलावों में न पड़ें. इन तरीकों का इस्तेमाल केवल तभी करना चाहिए, जब आपको इनके बारे में काफी अच्छी जानकारी हो जाए. तब आप इनके फायदे और नुकसान दोनों से परिचित हो जाते हैं.

जानकारी बढ़ेगी, रिस्क घटेगा
आप कोई छोटा से छोटा काम भी करते हैं, तो उसके बारे में पूरी जांच पड़ताल करते हैं. आप बाजार से सब्जी भी खरीदने जाते हैं, तो पूरा मोलभाव करते हैं. लेकिन जब आप शेयर बाजार में पैसे लगाते हैं, तो कुछ परिचितों के या ब्रोकर के कहने पर ही ऐसा कर देते हैं. जरूरी है कि आप शेयर बाजार से संबंधित जानकारी बढ़ाते जाएं. जैसे-जैसे आपकी जानकारी बढ़ती जाएगी, आप खुद ही यह पाएंगे कि आपका जोखिम घटता चला जाएगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *