31 दिसंबर तक बैंक खाता लिंक नहीं कराने पर खाते से ट्रांजैक्शन बंद हो जाएगी. इसलिए जरूरी है कि आप जान लें कि आपका खाता या नंबर आधार से लिंक है या नहीं.
आधार को मोबाइल नंबर और बैंक खाते से लिंक कराने को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं. जिन लोगों का आधार नंबर बैंक खाते या मोबाइल से लिंक है उनके पास भी लगातार मैसेज आ रहे हैं कि अपना आधार नंबर बैंक खाते से लिंक करा लें. 31 दिसंबर तक बैंक खाता लिंक नहीं कराने पर खाते से ट्रांजैक्शन बंद हो जाएगी. इसलिए जरूरी है कि आप जान लें कि आपका खाता या नंबर आधार से लिंक है या नहीं.
सीक्रेट कोड से पता चलेगा लिंक है आधार
आधार के बैंक खाते से लिंक होने का एक ऐसा सीक्रेट कोड है जिससे ये पता चलता है कि आपका आधार नंबर बैंक से लिंक है या नहीं. इस कोड को आपको अपने फोन में डायल करना है और आपकी मोबाइल स्क्रीन पर बैंक और आधार से जुड़ी तमाम जानकारी आ जाएगी. इस कोड को यूज करना बेहद आसान है.
1 दिसंबर से शुरू होगा प्रोसेस
मोबाइल नंबर को आधार नंबर से लिंक कराने की प्रॉसेस को ऑनलाइन शुरू किया गया है. 1 दिसंबर से यूजर्स घर बैठे ही मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करा सकते हैं. इसके लिए उन्हें आधार सेंटर या टेलिकॉम कंपनियों के पास जाने की जरूरत नहीं होगी. 8 फरवरी 2018 नंबर को आधार नंबर से लिंक कराने की आखिरी तारीख है. इसके बाद जो नंबर लिंक नहीं होगा उसे डिएक्टिव कर दिया जाएगा.
क्या है सीक्रेट कोड से जानने का तरीका
1. मोबाइल से *99*99# कोड डायल करें. ये कोड उसी मोबाइल नंबर से लगाए जो आपके आधार कार्ड में रजिस्टर हो.
2. स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा. इस मैसेज में पूछा जाएगा कि आप क्या जानना चाहते हैं. 1 नंबर लिखकर उसे सेंड कर दें. अब 12 डिजिट का आधार नंबर डालकर सेंड पर टैप करें.
3. आपका नंबर बैंक से लिंक है या नहीं इसकी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी. लास्ट अपडेट की डेट भी यहां दिखाई देगी.