शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक, मेटल, फार्मा और आईटी समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है.
कमजोर ग्लोबल संकेतों से घरेलू बाजारों के लिए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई. सेंसेक्स 39 अंक गिरकर 33640 अंक पर खुला. वहीं, निफ्टी 29 अंक गिरकर 10361 अंक पर खुला. खुलने के बाद ही कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट बढ़ गई है. शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक, मेटल, फार्मा और आईटी समेत सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है.
मिडकैप शेयर लुढ़के
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव नजर आ रहा है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है.
बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंकिंग, एफएमसीजी, ऑटो, आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली है. बैंक निफ्टी 0.4 फीसदी गिरकर 25,690 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.15 फीसदी की कमजोरी आई है. हालांकि, कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में हल्की खरीदारी दिख रही है.