इंग्लैंड में छपा था पहला 1 रुपए का नोट, 100 साल में 15 बार बदली सूरत!

इंग्लैंड में छपा था पहला 1 रुपए का नोट, 100 साल में 15 बार बदली सूरत!

Rate this post

इस पर नोट नंबर और गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के अफसर के साइन थे. इनकी प्रिंटिंग इंग्लैंड में की गई थी. इसका जिक्र राजस्थान के किशोर झुंझुनवाला की किताबों में भी है.

भारतीय करेंसी, 1 रुपए को ही असली भारतीय करेंसी का हक हासिल है. इस पर वित्त सचिव के हस्ताक्षर होते हैं. आज 30 नवंबर को एक रुपए के नोट ने 100 साल पूरे कर लिए हैं. भारत में एक रुपये के नोट की शुरुआत आज से ठीक 100 साल पहले 30 नवंबर 1917 को हुई थी. इसी दिन सबसे पहले एक रुपए का नोट जॉर्ज फिफ्थ के वक्त जारी किया गया था. इसमें उनकी फोटो थी. इस पर नोट नंबर और गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के अफसर के साइन थे. इनकी प्रिंटिंग इंग्लैंड में की गई थी. इसका जिक्र राजस्थान के किशोर झुंझुनवाला की किताबों में भी है.

हैंडमेड पेपर से बना था 1917 वाला नोट

1. 1917 में इंग्लैंड में छपे नोट हैंडमेड पेपर से बने थे. उस पर वॉटर मार्क की दो वैरायटी थीं. उस वक्त ऐसे नोट ब्रिटिश ईस्ट अफ्रीका (जो अब केन्या, यूगांडा और तंजानिया है) में भी चलते थे. इस पर एमएमएस ग्यूब्बे के साइन थे.
2. जॉर्ज-V के वक्त 5 तरह के अफसरों के साइन वाले नोट जारी किए गए थे.
3. जॉर्ज VI के वक्त सिर्फ एक तरह का नोट जारी हुआ उस पर सीई जोन्स के साइन थे. यह 1944 में जारी हुआ और 1957 में इसे विड्रॉ कर लिया गया.
4. आजाद भारत में 1949 से 1994 तक 18 अफसरों के साइन वाले एक रुपए के नोट जारी किए गए.

15 बार बदल गया नोट का डिजाइन

1. कोटा निवासी शुभम लोढ़ा के पास देश में अब तक प्रिंट हुए एक रुपए के सभी तरह के नोटों का कलेक्शन है. दरअसल, शुभम लोढ़ा को कॉइन और नोट कलेक्शन का शौक है. उनके पास 1940 में ब्रिटिश गवर्नमेंट द्वारा प्रिंट किया गया एक रुपए का नोट भी है. लोढा के मुताबिक, 1917 से लेकर आज तक एक रुपए के नोट का डिजाइन 15 बार बदला गया है.
2. 1917 से पहले महारानी विक्टोरिया और किंग एडवर्ड के समय एक रुपए के नोट को जारी नहीं किया जा सका था.
3. पिछले दो साल में एक रुपये के 16 करोड़ नोट जारी किए गए: RTI

1994 में बंद हुई थी छपाई

1. 1994 तक एक रुपए के नोट चलन में कम होने लगे तो केंद्र सरकार ने इसकी छपाई बंद करा दी थी.
2. पीएम नरेंद्र मोदी ने 2015 में इनकी छपाई फिर शुरू कराई. ये नोट अभी तक प्रिंट हो रहे हैं. एक रुपए के नए नोट में ‘स्वच्छ भारत’ लिखा बापू का चश्मा और ‘एक कदम स्वच्छता की ओर’ प्रिंट नहीं है. वहीं, 50, 200, 500 और 2000 रुपए के नए नोट में ये प्रिंट किया हुआ है.
नए नोट का रंग गुलाबी-हरा

1. रिजर्व बैंक ने 2017 के बीच एक रुपए के नए नोट जारी किए, जिनका रंग गुलाबी और हरा है. पुराने नोट इंडिगो रंग के होते थे.
2. एक रुपए का नोट भारत सरकार जारी करती है. ऐसे में इसके ऊपर भारत सरकार और उसके नीचे अंग्रेजी में गवर्नमेंट ऑफ इंडिया छपा होता है. इसके अलावा बाकी सभी नोट रिजर्व बैंक जारी करता है, इसलिए इसके ऊपर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया छपा होता है.
3. एक रुपए के नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर की जगह सेंट्रल गवर्नमेंट के फाइनेंस सेक्रेटरी के साइन होते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *