सोमवार के कारोबार में निफ्टी ने 10179.2 तक दस्तक दी थी, जबकि सेंसेक्स 33000 के पार निकल गया था. ऊपरी स्तरों से निफ्टी ने 50 अंकों की बढ़त गंवाई, जबकि सेंसेक्स की करीब 150 अंकों की तेजी गायब हुई.
लगातार गिरावट के बाद सोमवार को शेयर बाजार में रिकवरी दिखाई दी. हालांकि, ऊपरी स्तरों से बाजार में मुनाफावसूली जरूर देखने को मिली. निफ्टी 10125 के करीब जाकर बंद हुआ. वहीं सेंसेक्स 32870 के करीब हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा. बुधवार को क्रेडिट पॉलिसी से पहले बैंक शेयरों सबसे ज्यादा दबाव दिखा. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 37 अंकों की बढ़त के साथ 32,870 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 6 अंकों की बढ़त के साथ 10,128 के स्तर पर बंद हुआ. सोमवार के कारोबार में निफ्टी ने 10179.2 तक दस्तक दी थी, जबकि सेंसेक्स 33000 के पार निकल गया था. ऊपरी स्तरों से निफ्टी ने 50 अंकों की बढ़त गंवाई, जबकि सेंसेक्स की करीब 150 अंकों की तेजी गायब हुई.
मिडकैप शेयरों में मुनाफावसूली
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मुनाफावसूली हावी होती दिखी है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 16742.6 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 16884.3 के स्तर तक पहुंचा था. हालांकि निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ 19750 के स्तर पर बंद हुआ है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी लुढ़ककर 17925 के स्तर पर बंद हुआ है. आज के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 18139 तक पहुंचा था.
इन शेयरों में बिकवाली हावी
बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, रियल्टी और पावर शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 25,075 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी के प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.6 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.25 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 0.4 फीसदी की कमजोरी आई है. हालांकि आज आईटी, एफएमसीजी, मेटल, पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीदारी दिखी है.