यह कोई सपना नहीं है. जी हां, करीब 20 करोड़ रुपए की कीमत वाले बंगले के लिए मालिक ने खास तरह का कंप्टीशन रखा है.
अगर आपको करोड़ों का बंगला चंद रुपये में मिल जाएं तो कैसा होगा. शायद पहली बार में तो आपको यकीन न हो लेकिन यह हकीकत हो सकती है. यह कोई सपना नहीं है. जी हां, करीब 20 करोड़ रुपए की कीमत वाले बंगले के लिए मालिक ने खास तरह का कंप्टीशन रखा है. इस कंप्टीशन में यदि आपका लक काम कर गया तो आप भी बंगले के साथ ही रॉल्स रायस कार, करीब 43 लाख रुपए कैश और बंगले में रखने अन्य सामान के मालिक बन सकते हैं. ये सब सुनकर आपके मन में भी इस ऑफर के बारे में विस्तार से जानने की इच्छा हो रही होगी.
दरअसल इंग्लैंड में एक व्यक्ति ने अपने 2.3 मिलियन पाउंड (करीब 20 करोड़ रुपए) के बंगले को बेकने के लिए स्पेशल ऑफर रखा है. इस बंगले की बिक्री के लिए मालिक ने बहुत ही खास कंप्टीशन रखा है. इस कंप्टीशन का नाम बंगले के मालिक ‘विन ए मिलेनियर मैन्शन कंप्टीशन’ (win a millionaire mansion competition) रखा है. कोई भी इस कंप्टीशन में हिस्सा ले सकता है.
डेली मेल में प्रकाशित खबर के अनुसार कंप्टीशन में हिस्सा लेने वाला जो भी व्यक्ति इसका विजेता होगा उसे 20 करोड़ रुपए के बंगले के साथ ही रॉल्स रायस कार और 50 हजार पाउंड (करीब 43 लाख रुपए) नगदी भी मिलेगी. इसके साथ ही बंगले में रखा लाखों की कीमत वाला कीमती सामान भी कंप्टीशन विजेता का ही हो जाएगा.
यह है ऑफर
इस कंप्टीशन में कोई भी हिस्सा ले सकता है. इसमें हिस्सा लेने के लिए बंगले के मालिक ने 10.50 पाउंड (करीब 904 रुपए) की फीस निर्धारित की है. बंगले को बेचने के लिए ऑफबीट लॉटरी ऑफर रखने वाले मालिक चाहते हैं कि इसके जरिए किसी का ऐसा लग्जरी मकान खरीदने का सपना सच हो, वो भी एकदम कम कीमत पर.
1990 में बनवाया गया
यह बंगला इंग्लैंड के डेवन में टिवरटन के पास मौजूद है और इसे 1990 में बनवाया गया था. बंगले के ओनर का कहना है कि यहां पर हमने अपने जीवन का बहुत ही सुंदर वक्त गुजारा. लेकिन हमारे दो ग्रैंडचिल्ड्रन (नाती-पोते) करीब चार घंटे की दूरी पर रहते हैं और हम उनके पास रहना चाहते हैं.
विजेता को मिलेगा रेडी बंगला
उन्होंने बताया कि बंगले की बिक्री के लिए रखे गए कंप्टीशन में आने वाले पैसे को हम चैरिटी के लिए इस्तेमाल करेंगे. हम बंगले में रखे हुए सामान और फर्नीचर आदि को भी नहीं ले जाना चाहते. यहां से हम सिर्फ अपने कपड़े, पर्सनल सामान और फैमिली फोटो साथ ले जाना चाहते हैं. इससे कंप्टीशन के विजेता को एकदम रेडी घर मिलेगा.
बंगले में ये सब
इस बंगले में चार बेडरूम, एक ड्राइंग रूम, एक डाइनिंग रूम, एक बार रूम, एक किचन ब्रेकफास्ट रूम, जिम और एक लाइब्रेरी है. गार्डन में कई पॉन्ड, गोल्फ कोर्स और स्विमिंग पूल इस बंगले की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. यदि आप इस कंप्टीशन को नहीं भी जीत पाते तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके 9 रनर-अप को 10 हजार पाउंड (करीब 8.60 लाख रुपए) बतौर गिफ्ट मिलेगा.
एक साल चलेगा कंप्टीशन
बंगले के लिए यह कंप्टीशन 30 नवंबर 2018 तक चलेगा. बंगले के मालिक को उम्मीद है इस दौरान करीब 5 लाख टिकट की बिक्री हो जाएगी. जिससे करीब 45 करोड़ रुपए आएंगे. बंगले के मालिक ने तय किया है कि हर टिकट की धनराशि में से 2 पाउंड (करीब 172 रुपए) चैरिटी में देंगे.