आधार को गैर-जरूरी करने की मांग तेज हो गई है. कार्यकर्ताओं के एक समूह ने speakforme.in नाम से एक वेबसाइट लॉन्च किया है. इस वेबसाइट के जरिए लोग आधार को गैर-जरूरी करने की अपनी मांग को सरकार तक पहुंचा सकते हैं.
एक तरफ सरकार ने बैंक खातों को आधार से लिंक करने की समय सीमा बढ़ाकर मार्च 2018 कर दी है. वहीं दूसरी तरफ आधार को गैर-जरूरी करने की मांग भी तेज होती नजर आ रही है. कार्यकर्ताओं के एक समूह ने speakforme.in नाम से एक वेबसाइट लॉन्च किया है. इस वेबसाइट के जरिए लोग आधार को गैर-जरूरी करने की अपनी मांग को सरकार तक पहुंचा सकते हैं. इस वेबसाइट को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इसके लॉन्च होने के तीन घंटे के भीतर ही एक हजार से ज्यादा लोगों ने ई-मेल किए. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इनमें से 780 ई-मेल सिर्फ विधायकों को किए गए हैं.
इस वेबसाइट के जरिए यूजर मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट से लिंक कराने के लिए लगातार आ रहे फोनकॉल और SMS की शिकायत बैंकों और मोबाइल ऑपरेटरों से भी कर सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक speakforme.in बनाने और चलाने वाले बंगलुरु के IT प्रोफेशनल किरण जोन्नालगद्दा का कहना है कि आधार को बैंक खाते और मोबाइल नंबर से लिंक करने को लेकर आए दिन आम जनता को फेक और परेशान करने वाले SMS और कॉल आते हैं. आधार की टेक्नोलॉजी को आसानी से हैक किया जा सकता है ऐसे में करोड़ों लोगों की निजी जानकारियां खतरे में पड़ सकती है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि इस मुद्दे पर संसद में चर्चा हो.
कैसे करता है काम
1- यूजर को ई-मेल करते समय ड्रॉपडाउन में अपना राज्य और चुनाव क्षेत्र चुनना है.
2- वेबसाइट MP का ई-मेल आईडी सर्च कर लेगा.
3- ई-मेल में पहले से बना टैंपलेट सिलेक्ट कर MP को भेज सकते हैं.