वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में मारुति सुजुकी की आय 14.2 फीसदी बढ़कर 19,283 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है.
मारुति ने तीसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं. वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में मारुति सुजुकी का मुनाफा 3 फीसदी बढ़कर 1,799 करोड़ रुपये हो गया है. वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में मारुति सुजुकी का मुनाफा 1,747 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में मारुति सुजुकी की आय 14.2 फीसदी बढ़कर 19,283 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तिमाही में मारुति सुजुकी की आय 16,888 करोड़ रुपए रही थी.
मार्जिन में भी सुधार
साल दर साल आधार पर तीसरी तिमाही में मारुति सुजुकी का एबिटडा 2,488 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,038 करोड़ रुपये रहा है. सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में मारुति सुजुकी का एबिटडा मार्जिन 14.7 फीसदी से बढ़कर 15.7 फीसदी रहा है.
कम रॉयल्टी पेमेंट करना होगा
मारुति सुजुकी के मुताबिक बोर्ड ने रॉयल्टी की गणना में बदलाव को मंजूरी दी है. नई गणना के तहत कम रॉयल्टी पेमेंट का भुगतान करना होगा. हालांकि, सुजुकी के बोर्ड की मंजूरी के बाद ही नया रॉयल्टी पेमेंट लागू किया जाएगा.