पीएम मोदी ने इशारा किया कि बजट सिर्फ देश की इकॉनमी की रफ्तार को सपॉर्ट करने वाला ही नहीं होगा, बल्कि इसमें आम जनता की आशाओं को भी पूरा किया जाएगा.
बजट सत्र की शुरुआत से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा इशारा किया है. पीएम मोदी ने इशारा किया कि बजट सिर्फ देश की इकॉनमी की रफ्तार को सपॉर्ट करने वाला ही नहीं होगा, बल्कि इसमें आम जनता की आशाओं को भी पूरा किया जाएगा. पीएम के इस इशारे से बजट में टैक्सपेयर्स के लिए उम्मीद दिखाई दे रही है. एक्सपर्ट्स की मानें तो टैक्स छूट का दायरा 3 लाख रुपए तक बढ़ाया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो टैक्स बचाने के लिए लोगों के पास ज्यादा सीमा होगी और ज्यादा पैसे हाथ में आएंगे.
इकोनॉमी को रफ्तार देगा बजट!
बजट सत्र की शुरुआती संबोधन में पीएम मोदी ने कहा बजट सत्र काफी महत्वपूर्ण है. विश्व की सभी क्रेडिट एजेंसिया, वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ का भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर काफी अच्छा रुख है. उन्होंने कहा बजट देश की बढ़ रही इकोनॉमी की रफ्तार और तेज करेगा. साथ ही अर्थव्यवस्था में एक नई ऊर्जा आएगी.
आम आदमी को मिलेगी राहत!
पीएम मोदी ने साफ इशारा किया कि बजट सिर्फ इकोनॉमी या इंडस्ट्री तक सीमित नहीं होगा. आम जनता की आशाओं को भी पूरा करने वाला होगा. अब इसके दो मायने हैं पहला टैक्स स्लैब को बढ़ा दिया जाए. साथ ही टैक्स छूट सीमा को बढ़ाकर 3 लाख किया जाए. यह उम्मीदें सिर्फ आम जनता की ही नहीं है. बल्कि कारोबारियों की भी हैं. क्योंकि, जब लोगों के पास ज्यादा आएगा तभी खर्च करने के लिए भी ज्यादा उम्मीद होगी.
पेट्रोल-डीजल में भी राहत संभव
पीएम मोदी के भाषण और इकोनॉमिक सर्वे को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि सरकार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से भी राहत देगी. उम्मीद है पेट्रोल-डीजल को लेकर बजट में कोई ऐलान हो सकता है. क्योंकि, इकोनॉमिक सर्वे में क्रूड की कीमतों को लेकर चिंता जाहिर की गई थी.