कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है. बाजार खुलते ही निफ्टी 11100 के नीचे फिसल गया है. जबकि सेंसेक्स भी 100 अंक की गिरावट के साथ खुला.
कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है. बाजार खुलते ही निफ्टी 11100 के नीचे फिसल गया है. जबकि सेंसेक्स भी 100 अंक की गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स और निफ्टी 0.25 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. फिलहाल सेंसेक्स 90 अंक की गिरावट के साथ 36,193 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 40 अंक गिरकर 11,090 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
छोटे-मझोले शेयरों की पिटाई
छोटे-मझोले शेयरों की मंगलवार को भी पिटाई जारी है. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.6 फीसदी टूटा है.
बैंकिंग और मेटल टूटे, ऑटो में तेजी
बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में बिकवाली आई है. बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी गिरकर 27,350 के नीचे कारोबार कर रहा है. ऑयल एंड गैस और ऑटो शेयरों में मामूली खरीदारी देखने को मिल रही है.
इन दिग्गजों की हुई पिटाई
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में कोल इंडिया, आयशर मोटर्स, टाटा पावर, एलएंडटी, एशियन पेंट्स, अदानी पोर्ट्स और आईसीआईसीआई बैंक 1.75-1 फीसदी तक गिरे हैं. हालांकि दिग्गज शेयरों में हीरो मोटो, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, बीपीसीएल, आईओसी, भारती एयरटेल, एचयूएल और एनटीपीसी 1.2-0.5 फीसदी तक उछले हैं.