मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि बीज से लेकर बाजार तक हो रहे तकनीकी विकास एवं नवाचारों का लाभ किसानों को सीधा-सीधा मिले ताकि किसानों की आमदनी वर्ष 2022 तक दोगुनी हो.
केन्द्रीय जल संसाधन एवं गंगा पुनरोद्धार राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में देश की जीडीपी में कृषि का योगदान 16 से बढ़कर 18 प्रतिशत हो गया है. इसे अब 21 प्रतिशत से अधिक लाने के लिए सबको मिलजुलकर प्रयास करने होंगे.मेघवाल ने गुरुवार (9 नवंबर) को ‘ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट, 2017’ के समापन समारोह में किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी आय को बढ़ाने के लिए उद्यानिकी एवं वाणिज्यिक फसलों के उत्पादन पर जोर दें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि बीज से लेकर बाजार तक हो रहे तकनीकी विकास एवं नवाचारों का लाभ किसानों को सीधा-सीधा मिले ताकि किसानों की आमदनी वर्ष 2022 तक दोगुनी हो.
केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री पीपी चौधरी ने बताया कि देशभर में 7 करोड़ से अधिक मृदा स्वास्थ्य कार्डों का वितरण किया जा चुका है. केन्द्र सरकार ने पहली बार ‘नीम कोटेड यूरिया’ की व्यवस्था की है, जिससे यूरिया की कालाबाजारी पर रोक लगी है और किसानों को फायदा हुआ है. राजस्थान के कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि राजस्थान देश में नवाचारी कृषि राज्य के रूप में पहचान बना रहा है. राज्य 12 प्रकार की फसलों के उत्पादन में देश में अग्रणी है. आज किसानों को एग्रीकल्चर के साथ फ्लोरीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, हर्बीकल्चर और मत्स्य पालन को अपनाना होगा.
उच्च एवं तकनीकी शिक्षामंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि ग्राम के दौरान 415 करोड़ की योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण के माध्यम से क्षेत्रवासियों को विकास की सौगात प्राप्त हुई है. वहीं ग्राम में 488 करोड़ के करार किए गए जिससे इस क्षेत्र के किसानों को आने वाले समय में अपनी फसलों का पूरा-पूरा लाभ मिलेगा. सोमवार को शुरू हुए ‘ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट’ (ग्राम) के दौरान खाद़्य प्रंस्करण, वेयर हाऊस और कोल्ड स्टोरेज, प्राईवेट मंडी, ट्रेनिंग शिक्षा, नवाचारी फसल किनोवा और ग्रीन हाऊस फार्मिंग के करारो पर हस्ताक्षर किये गये. ग्राम में कई कृषि विशेषज्ञ, किसान और कंपनियों ने हिस्सा लिया.