एक यात्री के खाने में कॉक्रोच निकलने का मामला बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक महिला यात्री ने प्लेट में कॉक्रोच मिलने की यह तस्वीर ट्विटर पर शेयर कर इस पर नाराजगी जाहिर की है.एअर इंडिया ने माफी मांगी
वहीं कुछ लोगों ने इस पर एयर इंडिया की मजाक भी बनाई है. इस मामले पर एअर इंडिया की तरफ से माफी मांग ली गई है. एयरलाइन की तरफ से कहा गया है कि पूरे मामले की जांच शुरू करा दी गई है. आपको बता दें यह पहला मौका नहीं, जब एयर इंडिया की फ्लाइट में इस तरह का मामला सामने आया है. इससे पहले भी साल 2015 में एक यात्री की तरफ से दावा किया गया था कि उसने फ्लाइट के खाने में छिपकली देखी थी. इस पर एयरलाइन ने उस यात्री के आरापों का खंडन कर दिया था.
बुधवार सुबह की घटना
खाने में कॉक्रोच निकलने का यह मामला हरिंदर बवेजा नामक यात्रा से जुड़ा हुआ है. हरिंदर ने ट्वीटर पर एयर लाइन कंपनी को टैग करते हुए लिखा ‘प्रिय एअर इंडिया आपके दिल्ली एयरपोर्ट के लाउंज पर बिजनेस और फर्स्ट क्लास में यात्रियों के लिए खाने की प्लेट पर कॉक्रोच है.’ ट्वीट में उन्होंने खाने की प्लेट की तस्वीर भी अपलोड की थी. यह ट्वीट उनकी तरफ से 20 दिसंबर की सुबह करीब 11 बजे किया गया है.
कुछ लोगों ने मजाक बनाया
ट्विटर पर वायरल हो रही इस पोस्ट का कुछ लोग मजाक बना रहे हैं तो कुछ लोग इस पर नाराजगी भी जता रहे हैं. मजाक बनाने वाले एक यूजर ने लिखा कि ये तो फिर से नॉन-वेज सर्व करने लगे. एक अन्य महिला यूजर ने लिखा कि एयर इंडिया की तरफ से वेज की कीमत में नॉन वेज परोसा जा रहा है. टि्वटर पर जैसे ही हरिंदर ने यह तस्वीर शेयर की लोगों ने एयर इंडिया को ट्रोल करते हुए मजाक उड़ाना शुरू कर दिया.