हैवीवेट शेयरों एचडीएफसी, इंफोसिस, एसबीआई, टीसीएस और एक्सिस बैंक में गिरावट से मार्केट पर दबाव बना.
नवंबर एक्सपायरी से ठीक एक दिन पहले घरेलू शेयर बाजार में दबाव देखने को मिला. पूरे दिन बाजार में उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला. आखिरी एक घंटे में मेटल, पीएसयू बैंक, आईटी और पावर शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 136 अंक टूट गया. वहीं निफ्टी भी ऊपरी स्तरों से 40 अंक फिसल गया. हैवीवेट शेयरों एचडीएफसी, इंफोसिस, एसबीआई, टीसीएस और एक्सिस बैंक में गिरावट से मार्केट पर दबाव बना. हालांकि, आज के कारोबार में एचयूएल, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिली.
टेक्नोफैब में लगा 20% का अपरसर्किट
बुधवार के कारोबार में टेक्नोफैब इंजीनियरिंग में 20 फीसदी का अपरसर्किट लगा. कंपनी को डोमेस्टिक वाटर सेक्टर में 281 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला. ऑर्डर मिलने की खबर से शेयर में तेज उछाल आया और स्टॉक 20 फीसदी बढ़कर 289.20 रुपए पर पहुंचा.
स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर
बुधवार के कारोबार में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में अच्छी खरीददारी देखने को मिली. अच्छी खरीददारी से बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स और बीएसई का मिडकैप इंडेक्स ने आज फिर रिकॉर्ड बनाया. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी चढ़ा. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी चढ़ा हैं.