सरकारी आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2016-17 में कोल इंडिया की बिजली क्षेत्र को कोयला आपूर्ति 19.15 करोड़ टन थी.
सार्वजनिक क्षेत्र की कोयला उत्पादक कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड की बिजली क्षेत्र को कोयला आपूर्ति चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 6.7% बढ़कर 20.45 करोड़ टन रही है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2016-17 में कोल इंडिया की बिजली क्षेत्र को कोयला आपूर्ति 19.15 करोड़ टन थी. आंकड़ों के अनुसार अकेले सितंबर माह में कोयला की आपूर्ति 17% बढ़कर 3.2 करोड़ टन रही है जो पिछले वित्त वर्ष के समान माह में 2.74 करोड़ टन थी.
अप्रैल-सितंबर 2017-18 में सार्वजनिक क्षेत्र की सिंगारेणी कॉलरीज कंपनी ने 2.5 करोड़ टन कोयला आपूर्ति की है. वित्त वर्ष 2016-17 की इसी अवधि के मुकाबले यह 10.4% अधिक है. कोयला सचिव सुशील कुमार ने कहा कि बिजली कंपनियों के संयंत्रों में कोयला भंडारण की कमी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कोयला की कोई कमी नहीं है और बिजली संयंत्रों में ईंधन की कमी के लिए वह स्वयं जिम्मेदार हैं.