खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इसे अच्छा कदम बताया है. नोटबंदी को एक साल पूरे हो गया, लेकिन इस एक साल में लगातार नई चीजें सामने आती रहीं. नोटबंदी से कई कंपनियों पर ताले लग गए तो कालेधन का भी खुलासा हुआ.
नोटबंदी को बीजेपी ने सफल और ऐतिहासिक करार दिया है. खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इसे अच्छा कदम बताया है. नोटबंदी को एक साल पूरे हो गया, लेकिन इस एक साल में लगातार नई चीजें सामने आती रहीं. नोटबंदी से कई कंपनियों पर ताले लग गए तो कालेधन का भी खुलासा हुआ. हालांकि, नोटबंदी को एक साल कल पूरा होगा, लेकिन उससे पहले ही आज ट्विटर पर भी नोटबंदी की सफलता छाई हुई है. ट्विटर पर नरेंद्र मोदी सरकार के कई मंत्री, नेता और अन्य लोगों ने पीएम मोदी के इस फैसले के तारीफ करते हुए #DeMoWins हैशटैग से ट्विट करने शुरू किए. इतने ट्विट पर एक साथ #DeMoWins आने से ये ट्रेंड हो गया. आज के दिन #DeMoWins ट्विटर पर सबसे तेजी से ट्रेंड होने वाला वर्ड रहा.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लिखा ‘नोटबंदी, जीएसटी और शेल कंपनियों पर कार्रवाई, भारत के फाइनेंशियल सिस्टम की सफाई के लिए सरकार के 3 बड़े कदम.
Demonetisation, GST & Crackdown on Shell Companies – Govt's 3 initiatives for the massive cleansing of India's financial system. #DeMoWins pic.twitter.com/wLzAitr9CX
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 7, 2017
केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने भी #DeMoWins के साथ ट्वीट किया, नोटबंदी को एक बड़ा सफलता बताया.
Multi dimensional success of Demonetisation #DeMoWins pic.twitter.com/dSGgPSouz2
— Suresh Prabhu (@sureshpprabhu) November 7, 2017
जगत प्रकाश नड्डा ने ट्वीट किया, नोटबंदी के बहुत सारे फायदे.
Multiple Benefits of Demonetisation #DeMoWinshttps://t.co/m1umXdpmSO
via NMApp
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 7, 2017
राज्यवर्धन राठौर ने लिखा जिन कंपनियों के अकाउंट में 8 नवंबर 2016 तक निगेटिव बैलेंस था. नोटबंदी के बाद उसमें 2484 करोड़ रुपए डाले और निकाले गए. नोटबंदी से ऐसी कंपनियों की पहचान हुई.
A co w/ -ve opening balance on Nov 8 '16, deposited & withdrew 2484 cr post DeMo! Demonetization helped identify such companies. #DeMoWins pic.twitter.com/9dlPy0jeqn
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) November 7, 2017
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने लिखा ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले से बड़ी मात्रा में कालाधन सामने लाने में मदद मिली.’ उन्होंने इसके बाद एक और ट्वीट में प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि उनके इस कदम से आर्थिक शुद्धिकरण का सुखद परिणाम मिला-नोटंबदी से कॉरपोरेट लूट खत्म हुई.
There has been many benefits of Demonetisation. @PMOIndia @narendramodi ji's decision helped unearth highest ever black money #DeMoWins pic.twitter.com/FlAZcflU42
— Rajiv Pratap Rudy (@RajivPratapRudy) November 7, 2017
बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें नोटबंदी के विरोध करने वालों पर तंज कसते हुए कहा गया है कि इससे कालाधन के साथ ही कुछ नेताओं की भड़ास भी निकल गई.
इस वीडियो के अंत में नोटबंदी के दिन को पोल खोल डे का नाम भी दिया गया है.