भारतीय रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार 1.208 अरब डॉलर बढ़कर 400 अरब डॉलर के स्तर को फिर से पार कर गया.
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 24 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 400.741 अरब डॉलर पर पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी मुद्रा भंडार 1.208 अरब डॉलर बढ़कर 400 अरब डॉलर के स्तर को फिर से पार कर गया. इससे पिछले सप्ताहांत में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 24.04 करोड़ डॉलर बढ़कर 399.533 अरब डॉलर हो गया था. भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि विदेशी मुद्रा आस्तियों में तेजी आने के कारण देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा है. समीक्षाघीन सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का महत्वपूर्ण हिस्सा, यानी विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 12.08 अरब डॉलर बढ़कर 376.304 अरब डॉलर हो गया.
अमेरिकी डॉलर में जाहिए किए जाने वाले एफसीए में मुद्राभंडार में रखे गए यूरो, पौंड और जापानी येन जैसे गैर-अमेरिकी मुद्राओं की तेजी/अवमूल्यन के प्रभावों को शामिल किया जाता है. स्वर्ण आरक्षित भंडार 20.666 अरब डॉलर पर अपरिवर्तित बना रहा. रिजर्व बैंक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार एक लाख डॉलर घटकर 1.497 अरब डॉलर रह गया. इसने कहा है कि आईएमएफ में देश का मुद्राभंडार भी दो लाख डॉलर घटकर 2.272 अरब डॉलर रह गया.