यूपी में होगी 4 हजार पटवारी की भर्ती, ये है चयन प्रक्रिया

यूपी में होगी 4 हजार पटवारी की भर्ती, ये है चयन प्रक्रिया

Rate this post

राजस्व परिषद के एक अधिकारी के मुताबिक प्रदेश में इस समय लेखपालों के करीब 3000 पद खाली हैं. राज्य में लेखपालों को प्रमोशन का ज्यादा मौका देने के लिए राजस्व निरीक्षक की भर्ती में सीधी भर्ती की व्यवस्था खत्म की जा चुकी है.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गर्वनमेंट जॉब की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी लाने वाली है. यूपी सरकार राज्य में 4000 राज्स्व लेखपाल की भर्तियां करने की तैयारी कर रही है. उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद नगर निकाय चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद लिखित परीक्षा के माध्यम से 4000 लेखपालों की भर्ती कराने की तैयारी कर रही है. दरअसल पूरे राज्य में निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है. निकाय चुनाव के लिए मतदान का पहला चरण 22 नवंबर और दूसरा चरण 26 नवंबर को संपन्न होना है.

राजस्व परिषद के एक अधिकारी के मुताबिक प्रदेश में इस समय लेखपालों के करीब 3000 पद खाली हैं. राज्य में लेखपालों को प्रमोशन का ज्यादा मौका देने के लिए राजस्व निरीक्षक की भर्ती में सीधी भर्ती की व्यवस्था खत्म की जा चुकी है. इसके बाद राजस्व निरीक्षक के सभी पदों को प्रमोशन के आधार पर भरा जाएगा.

ऐसे में करीब 1 हजार लेखपाल दिसंबर तक राजस्व निरीक्षक बन जाएंगे. इस तरह करीब 1000 पद और खाली हो जाएंगे. इस तरह लेखपाल के कुल 4000 पद भर्ती के लिए उपलब्ध होंगे. जिनके लिए राज्य सरकार निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद आवेदन मंगा सकती है.

चयन प्रक्रिया
राज्य में राजस्व लेखपाल की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार खत्म किया जा चुका है. ऐसे में अब भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर ही की जाएगी. आपको बता दें कि इससे पहले लेखपालों की भर्ती में इंटरव्यू हमेशा चर्चा का विषय रहता था. योगी सरकार ने समूह ‘ग’ की भर्तियों से इंटरव्यू खत्म कर दिया है. इसके बाद लेखपाल की भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी.

कर्मचारियों पर बढ़ता है बोझ
एक समाचार पत्र से बातचीत में राजस्व परिषद के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परिषद लेखपाल के रिक्त पदों को ज्यादा लंबे समय तक खाली रखने के मूड में नहीं है. लंबे समय तक पद रिक्त होने से अन्य कर्मचारियों पर अनावश्यक बोझ बढ़ जाता है. राज्य में निकाय चुनाव की आचार संहिता दिसंबर के पहले सप्ताह तक संपन्न होने की उम्मीद है. इसके बाद शासन की अनुमति समेत सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी. आचार संहिता खत्म होने के बाद रिक्त पदों पर भर्ती शुरू कर दी जाएगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *