पीएसयू बैंकों में 2.11 लाख करोड़ रुपए की पूंजी डालने की सरकार की योजना से उत्साहित विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने घरेलू शेयर बाजारों में इस महीने अबतक 1.5 अरब डॉलर (9,710 करोड़ रुपए) का भारी-भरकम निवेश किया है.
पीएसयू बैंकों में 2.11 लाख करोड़ रुपए की पूंजी डालने की सरकार की योजना से उत्साहित विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने घरेलू शेयर बाजारों में इस महीने अबतक 1.5 अरब डॉलर (9,710 करोड़ रुपए) का भारी-भरकम निवेश किया है. इससे पहले अक्टूबर में एफपीआई ने तीन हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया था. उसके पहले अगस्त और सितंबर में उन्होंने 24 हजार करोड़ रुपए से अधिक निकासी की थी. आंकड़ों के मुताबिक, 10 नवंबर तक एफपीआई ने कुल 9,710 करोड़ रुपए का निवेश किया है. हालांकि, उन्होंने इस दौरान बाजार से 780 करोड़ रुपए की निकासी भी की है.
बाजार के जानकारों का मानना है कि सरकार के पीएसयू बैंकों के पूंजीकरण तथा सड़क विकास के लिए छह लाख करोड़ रुपए से अधिक के आवंटन की घोषणा के बाद एफपीआई का रुझान बढ़ा है. सरकार की घोषणा के बाद तुरन्त बाद से एफपीआई ने निवेश बढ़ाना शुरू कर दिया है. बैंकों के पूंजीकरण के निर्णय को बैंकों और अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा कदम माना जा रहा है.