जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी की यह बदली हुई दरें 25 जनवरी से लागू होंगी.
जीएसटी काउंसिल की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. सरकार ने 29 वस्तुओं और 53 सेवाओं की जीएसटी दरों में बदलाव किया गया है. हालांकि पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर फैसला अभी नहीं लिया जा सका है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी परिषद ने 29 वस्तुओं और 54 श्रेणी की सेवाओं पर कर की दर घटाई गई हैं. अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी की यह बदली हुई दरें 25 जनवरी से लागू होंगी.
अौर क्या कहा वित्त मंत्री ने?
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कि आज यह संभव नहीं था कि पेट्रोल-डीजल पर कोई चर्चा की जाए. उन्होंने कहा कि जीएसटी परिषद की अगली बैठक में संभवत: पेट्रोलियम और अन्य छूट वाले उत्पादों को जीएसटी के तहत लाने पर विचार किया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी परिषद ने जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया को सरल करने पर विचार किया. उन्होंने बताया कि जीएसटी परिषद की अगली बैठक में जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया को सरल करने की मंजूरी दी जाएगी.
GST Council today approved rate changes of 29 goods and 53 categories of services: Finance Minister Arun Jaitley after GST meet pic.twitter.com/u0ZoGh7gkN
— ANI (@ANI) January 18, 2018
अरुण जेटली ने कहा कि एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच वस्तुओं या माल की आवाजाही के लिए ई-वे बिल की अनिवार्यता का प्रावधान एक फरवरी से लागू होगा। 15 राज्य अपनी सीमा के अंदर ई-वे बिल को लागू करेंगे.