विश्व बैंक रैंकिंग की तुलना में कारोबार के लिए अधिक आकर्षक है भारत.
शीर्ष भारतीय अमेरिकी अर्थशास्त्री अरविंद पनगढ़िया ने मंगलवार को कहा कि भारत की कारोबार सुगमता रैंकिंग में सुधार काफी समय से लंबित था. नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एवं प्रतिष्ठित कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अरविंद पनगढ़िया ने कहा कि भारत कारोबार करने की दृष्टि से रैंकिंग की तुलना में अधिक आकर्षक स्थान है.
नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने कहा कि निवेशक वहां जाते हैं जहां माहौल सबसे अच्छा होता है, वहीं नहीं, जहां से विश्व बैंक आंकड़े जुटाता है. उन्होंने कहा कि मैं कई बार कह चुका हूं कि विश्व बैंक की रैंकिंग की तुलना में भारत कारोबार के लिए अधिक आकर्षक स्थान है. इसकी वजह यह है कि विश्व बैंक दिल्ली और मुंबई से आंकड़े जुटाता है. आंध्र प्रदेश और गुजरात जैसे सर्वश्रेष्ठ कारोबारी माहौल वाले राज्यों से नहीं.
इससे पहले अरविंद पनगढ़िया जब नीति आयोग के उपाध्यक्ष थे तब कह चुके हैं कि देश के निजी क्षेत्र को अच्छे वेतन और अधिक उत्पादक रोजगार सृजित करने के लिए आगे आने की जरूरत है. उन्होंने कहा था कि देश का मुख्य जोर रोजगार सृजन पर है. निजी क्षेत्र को बेहतर वेतन, उत्पादकता वाले रोजगार उत्पन्न करना है.