मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर रहने का लाभ भी रुपया को मिला है.
निर्यातकों और बैंकों के डॉलर की ताजा बिकवाली के चलते शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे सुधरकर 64.91 पर खुला. मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर रहने का लाभ भी रुपया को मिला है.
इसके पीछे अहम वजह बाजार का ध्यान इस बात पर होना है कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक का अगला प्रमुख कौन होगा. साथ घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती बेहतरी का प्रभाव रुपया पर पड़ा है. कल रुपया दो पैसे सुधरकर 65.02 पर बंद हुआ था.