ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की रैंकिंग में 30 पायदान का सुधार हुआ तो हर तरफ से अच्छे संकेत मिल रहे हैं. रैंकिंग सुधारने वाले वर्ल्ड बैंक का मानना है कि भारत अगले 30 साल में हाई-मिडिल इनकम इकोनॉमी बन जाएगा. GST और अन्य रिफॉर्म्स से भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से सुधरेगी और लगातार बढ़ेगी. इससे देश में हाई-मिडिल इनकम वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी.
वर्ल्ड बैंक की सीईओ क्रिस्टालीना जॉर्जिवा ने शनिवार को दिल्ली में आयोजित ‘इंडियाज बिजनेस रिफॉर्म’ कार्यक्रम में कहा पिछले तीन दशक में भारत में प्रति व्यक्ति आय बढ़कर चार गुना हो गई है. यह एक असाधारण उपलब्धि है. इसका श्रेय उन्होंने देश में पिछले 30 साल में हुए सुधारों को दिया. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रिपोर्ट में 100वां स्थान हासिल करने को लेकर भी भारत की तारीफ की. क्रिस्टालीना ने माना कि 15 साल पहले शुरू हुई इस रैंकिंग में इतना बड़ा उछाल कभी नहीं देखा.