पिछले छह दिन से जारी तेजी के सिलसिले पर ब्रेक लगा.
अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में आज शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की कमजोरी के साथ 64.89 प्रति डॉलर पर खुला. इससे रुपये में पिछले छह दिन से जारी तेजी के सिलसिले पर ब्रेक लगा. विदेशी कोषों की निकासी तथा आयातकों की डॉलर मांग से रुपये में गिरावट आई. डीलरों ने कहा कि विदेशी बाजारों में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई.
कल रुपया 19 पैसे की बढ़त के साथ तीन सप्ताह के उच्चस्तर 64.74 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. आज शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 20.77 अंक या 0.06 प्रतिशत के लाभ से 32,654.41 अंक पर पहुंच गया.