इंडिगो एयरलाइंस की मालिक इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड का चालू वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में मुनाफा 294.4 फीसदी बढ़कर 551.55 करोड़ रुपये रहा है.
इंडिगो एयरलाइंस की मालिक इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड का चालू वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में मुनाफा 294.4 फीसदी बढ़कर 551.55 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 139.84 करोड़ रुपये था. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व 5,290.9 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 4,166.9 करोड़ रुपये से 27 फीसदी अधिक रही.
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, “समीक्षाधीन तिमाही में बेहतर राजस्व प्रबंधन के कारण मुनाफे में वृद्धि हुई है. साथ ही प्रैट एंड व्हिटनी और एयरबस से विमानों की खराबी और डिलीवरी में विलंब के कारण मिलने वाले क्रेडिट का भी मुनाफे में योगदान रहा.”
समीक्षाधीन तिमाही में यात्री टिकट से प्राप्त राजस्व 4,523.4 करोड़ रुपये रहा, जोकि 25.7 फीसदी की वृद्धि है और सहायक राजस्व 623.12 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 11.6 फीसदी अधिक है.