योगी आदित्यनाथ ने सपा पर हमला करते हुये कहा कि पहले प्रदेश में जगह जगह दंगे होते थे, लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश दंगामुक्त हो गया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (27 नवंबर) को कहा कि पूर्व में अपराधियों के कारण पलायन कर रहे निवेशक प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद लौटने लगे हैं. योगी ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, ‘पहले अपराधियों के कारण निवेशक पलायन कर रहे थे, लेकिन जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, अपराधियों को उनकी जगह पर भेजा जा रहा है और यूपी में निवेश लौट रहा है.’ उन्होंने सपा-बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने लोगों से भेदभाव करते हुए चेहरा देखकर काम किया, लेकिन भाजपा सरकार सबको साथ लेकर चलती है.
उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस में भर्तियां शुरू की जाएंगी. आने वाले तीन साल में चार लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी. उन्होंने सपा पर हमला करते हुये कहा कि पहले प्रदेश में जगह जगह दंगे होते थे, लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश दंगामुक्त हो गया है. योगी ने कहा कि कि पहले कुछ चुने जिलों को बिजली मिलती थी, लेकिन हमने सभी जिलों को बराबरी से बिजली दी.