ट्रेन से सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब IRCTC के जरिए 6 से ज्यादा टिकट बुक हो सकेंगे. इसके लिए यात्रियों को अपने आधार से अपना खाता लिंक करना होगा. IRCTC के मुताबिक, यात्री अगर 1 महीने में 6 से ज्यादा टिकट बुक करना चाहते हैं, तो उन्हें अपना IRCTC अकाउंट आधार से लिंक कराना होगा. अभी महीने में 1 अकाउंट से 6 से ज्यादा टिकट बुक करने की सुविधा नहीं है.
IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी
IRCTC ने ट्वीट कर जानकारी दी कि यात्री महीने में 6 से ज्यादा टिकट बुक कराना चाहते हैं तो आधार कार्ड से खाते को लिंक करना जरूरी है. हालांकि, आधार से IRCTC खाता लिंक होने पर भी यात्री महीने में 12 से ज्यादा टिकट बुक नहीं कर सकेंगे.
आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार कैसे करें लिंक
IRCTC खाते को आधार से लिंक करने के लिए लॉगइन करने के बाद होमपेज पर प्रोफाइल सेक्शन में जाएं, यहां Aadhaar KYC पर क्लिक करें. अपनी तमाम जरूरी जानकारी वहां भरें. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. OTP डालने के बाद आपकी आधार डिटेल्स सामने आएंगी. इसे सब्मिट कर दें. ऐसा करने के बाद आपका आधार नंबर IRCTC खाते से लिंक हो जाएगा और आप नई सेवा का इस्तेमाल कर सकेंगे.