केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज संसद में पेश किए गये आम बजट को ‘न्यू इंडिया का बजट’ करार दिया और कहा कि यह सशक्त एवं उन्नत भारत बनाने के लिए है. वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस बजट में सभी वर्गों को ध्यान रखा गया है.
संसद में पेश किए गए आम बजट की मोदी सरकार मंत्रियों ने जमकर तारीफ की है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज संसद में पेश किए गये आम बजट को ‘न्यू इंडिया का बजट’ करार दिया और कहा कि यह सशक्त एवं उन्नत भारत बनाने के लिए है. वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस बजट में सभी वर्गों को ध्यान रखा गया है.
‘मोदी सरकार काम करने में यकीन करती है’
कानून एवं सूचना-प्रौद्योगिकी मंत्री प्रसाद ने कहा, ‘‘यह अपने आप में एक पूर्णता का बजट है. प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में सबको साथ लेकर चलने वाला सशक्त एवं उन्नत भारत बनाने के लिए जो प्रयास हो रहा है, यह बजट उसी के लिए है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह न्यू इंडिया का बजट है. हम फिजिकल डिजिटल की तरफ बढ़े हैं.’’
कांग्रेस की ओर से बजट की आलोचना किए जाने के संदर्भ में प्रसाद ने कहा, ‘‘मोदी सरकार काम करने में विश्वास करती है. हम काम कर रहे हैं. पूरा विश्वास है कि अपने काम, ईमानदार शासन के कारण आने वाले समय में हमें जनता का आशीर्वाद मिलेगा.’’ प्रसाद ने कहा, ‘‘हम लाभ और हानि को देखकर काम नहीं करते. हम देश को बनाने के लिए काम करते हैं. मनमोहन सिंह सरकार सिर्फ दो मोबाइल फैक्टरी छोड़कर गई थी और आज हमारे यहां 115 मोबाइल फैक्टरियां हैं.’’
इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है: जितेंद्र सिंह
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि वर्ष 2018-19 के आम बजट में देश के सभी वर्गों और खासकर उन लोगों का विशेष ध्यान रखा गया है जिनकी अतीत में उपेक्षा की गई. प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस बजट को बहुत ही संवेदनशीलता से तैयार किया गया है. हमारी सरकार ने सभी वर्गों का खयाल रखा है. खासकर उन वर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है जिनकी पहले उपेक्षा की गई थी.’’
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन ने बजट की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘यह सरकार किसानों, गरीबों और मजदूरों के लिए समर्पित है. बजट में किसानों और मजदूरों के हित पर ध्यान रखा गया है. सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने की कोशिश कर रही है. किसानों को लेकर कई दूसरे कदम भी उठाए गए हैं.’’ केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा ने कहा, ‘‘इस बजट में सबके लिए कुछ ना कुछ प्रावधान किया गया है. विशेष रूप से स्वास्थ्य सुरक्षा का प्रावधान बहुत बड़ा कदम है. इससे देश को बहुत फायदा होने जा रहा है.’’