इस कंपनी के साथ घर बैठे कमाई कर सकती हैं हाउसवाइफ, करना होगा यह काम

इस कंपनी के साथ घर बैठे कमाई कर सकती हैं हाउसवाइफ, करना होगा यह काम

Rate this post

दरअसल मेकमाई ट्रि‍प अपने हॉलीडे एक्‍सपर्ट के माध्यम से बि‍जनेस को बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है. बतौर हॉलीडे एक्‍सपर्ट काम करने के लि‍ए कंपनी ऐसी महि‍लाओं को प्रायरटी दे रही है जो घर बैठकर काम कर सकती हैं.

डिजीटल मार्केटिंग का विस्तार होने के साथ- साथ आपके लिए कमाई के अवसर भी बढ़ रहे हैं. ऐसे में कंपनियां भी अपने बिजनेस को विस्तार देने के लिए तरह तरह की स्कीम चला रही हैं. यदि आप हाउसवाइफ हैं और खाली समय में एक्सट्रा इनकम के लिए कुछ करना चाहती हैं तो यह मौका आपके लिए जबरदस्त साबित हो सकता है. अग्रणी ट्रेवल पोर्टल मेकमाई ट्रि‍प (Make My Trip) ऐसी महिलाओं के लिए ही खास मौका लेकर आया है.

दरअसल मेकमाई ट्रि‍प अपने हॉलीडे एक्‍सपर्ट के माध्यम से बि‍जनेस को बढ़ाने की प्लानिंग कर रहा है. बतौर हॉलीडे एक्‍सपर्ट काम करने के लि‍ए कंपनी ऐसी महि‍लाओं को प्रायरटी दे रही है जो घर बैठकर काम कर सकती हैं. कंपनी की तरफ से अंतिम रूप से चयनित होने वाली इन महिलाओं का काम ट्रि‍प प्‍लानिंग के लि‍ए गाइडेंस देना होता है. कंपनी का प्लान अगले तीन महीने में अपने हॉलीडे एक्‍सपर्ट बढ़ाकर डबल करने की योजना है.

कौन कर सकता है आवेदन
फुल टाइम या पार्ट टाइम वर्क के लिए केवल ऐसी महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं जिनके पास अभी रोजगार नहीं है. साथ ही अभ्यर्थी का कम्युनिकेशन स्किल अच्छा होना चाहिए. महिला अभ्यर्थी के पास घर पर कंप्यूटर/ लैपटॉप की भी व्यवस्था होनी चाहिए. इसके अलावा चयनित महिला उम्मीदवार को फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि की भी जानकारी होनी चाहिए.

यह करना होगा
हॉलीडे इंक्वायरी करने वाले गेस्ट को इसके बारे में जानकारी देने के साथ ही हॉलीडे एक्‍सपर्ट को पैकेज कॉस्टिंग का काम करना होगा. इसके अलावा ग्राहकों की तरफ से की जाने वाली जानकारी के बारे में विस्तार से बताना और हॉलीडे पैकेज के बारे में भी बताना होगा.

हॉलीडे एक्‍सपर्ट के तौर पर मेट्रो और मि‍नी मेट्रो सिटीज में रहने वाली महिलाओं को मौका मिलेगा. फिलहाल मेकमाई ट्रि‍प के नेटवर्क में हॉलीडे एक्सपर्ट के तौर पर 700 महिलाएं काम कर रही हैं. आने वाले समय में कंपनी की योजना 1200 से 1500 हॉलीडे एक्सपर्ट तैयार करने की है. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को कंपनी की तरफ से ट्रेनिंग दी जाएगी. इसमें आमतौर पर 25 से 45 वर्ष तक की महि‍लाओं को मौका दिया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन
यदि आप इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो http://careers.makemytrip.com/ पर जाएं. यहां आपको जॉब्स का लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें और यहां कई तरह की वेकेंसी दी गई हैं. इसमें संबंधित पद के लिए आवेदन करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *