रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, मारुति, ओएनजीसी और इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण बढ़ा, जबकि टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई.
सेंसेक्स में बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष 10 कंपनियों में से पांच का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 94,688.93 करोड़ रुपये बढ़ा. इस दौरान एसबीआई के बाजार पूंजीकरण में अच्छी खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 57,618.94 करोड़ रुपये बढ़कर 2,68,413.61 करोड़ रुपये हो गया. सरकार द्वारा सार्वजनिक बैंकों में अतिरिक्त पूंजी डालने की घोषणा के बाद बुधवार को इसके शेयर में 27.58 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई थी. शुक्रवार को समाप्त आलोच्य सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, मारुति, ओएनजीसी और इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण बढ़ा, जबकि टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचयूएल व एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई.
ओएनजीसी का मूल्यांकन 11,999.07 करोड़ रुपये बढ़कर 2,35,554.03 करोड़ रुपये और आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 9,964.18 करोड़ रुपये बढ़कर 5,88,601.05 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान मारुति सुजुकी इंडिया का बाजार पूंजीकरण 9,823.65 करोड़ रुपये बढ़कर 2,45,131.93 करोड़ रुपये हो गया. वहीं इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 5,283.09 करोड़ रुपये बढ़कर 2,17,628.63 करोड़ रुपये हो गया. इसके विपरीत एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 19,767.58 करोड़ रुपये घटकर 4,63,336.43 करोड़ रुपये रहा. एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 8,717.19 करोड़ रुपये घटकर 2,70,847.09 करोड़ रुपये, टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 1,887.57 करोड़ रुपये घटकर 4,93,733.06 करोड़ रुपये रह गया.
आलोच्य सप्ताह में हिंदुस्तान यूनीलीवर का बाजार पूंजीकरण 1471.84 करोड़ रुपये घटकर 2,72,161.54 करोड़ रुपये तथा आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 1218.36 करोड़ रुपये घटकर 3,28,166.52 करोड़ रुपये रह गया. बाजार पूंजीकरण के लिहाज से इस दौरान आरआईएल पहले स्थान पर रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनीलीवर, एचडीएफसी, एसबीआई, मारुति, ओएनजीसी और इंफोसिस का स्थान रहा.