इस बैंक के ग्राहकों के लिए बुरी खबर

इस बैंक के ग्राहकों के लिए बुरी खबर, एटीएम से 5 बार से ज्यादा ट्रांजेक्शन पर लगेगा शुल्क

Rate this post

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. अब आपको एटीएम से महीने में पांच से अधिक बार पैसे निकालने या किसी अन्य उद्देश्य से इस्तेमाल करने पर पैसे देने होंगे. यह नियम अक्टूबर महीने से लागू होगा. वर्तमान में ग्राहकों को पीएनबी के एटीएम से महीने में कितने भी वित्तीय और गैर-वित्तीय लेनेदेन करने पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है. हालांकि नया नियम लागू होने के बाद से यह सुविधा समाप्त हो जाएगी.

पंजाब नेशनल बैंक ने ग्राहकों को जारी नोटिस में कहा, “पीएनबी एटीएम से पीएनबी ग्राहकों के लिए मुफ्त लेन-देन की संख्या और मुफ्त लेनदेन से अधिक लेनदेन पर शुल्क संशोधित किए गए हैं.1 अक्टूबर 2017 से संशोधित शुल्क लागू होंगे.

बैंक ने कहा कि बचत/चालू/ओवरड्राफ्ट खाता धारकों पर महीने में पांच बार से अधिक लेनदेन करने पर 10 रुपये प्रति लेनदेन के हिसाब से शुल्क लगेगा. भले ही पीएनबी कार्ड धारक केवल पीएनबी एटीएम पर ही लेनदेन करे.

इस प्रकार, ग्राहकों को मुफ्त सीमा से अधिक वित्तीय लेनदेन (एटीएम से पैसे निकालने) और गैर वित्तीय लेनदेन (मिनी स्टेटमेंट निकालने) करने पर शुल्क देना होगा.हालांकि बैंक ने कहा कि शेषराशि पूछताछ, निधि स्थानांतरण या ग्रीन पिन आवेदन जैसे गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा.

गौरतलब है कि पिछले माह पीएनबी के ग्राहकों को बैंक की दूसरी शाखा में 5,000 रुपये से अधिक नकद जमा करने पर शुल्क का भुगतान करने का नियम बदलकर झटका दिया था. यह नियम सितंबर से लागू हो गया है. अगर ब्रांच उसी शहर में स्थित में है तो भी उन्हें शुल्क देना होगा. इससे पहले पीएनबी ग्राहकों को शहर के अंदर दूसरी शाखा में 25,000 रुपये से अधिक जमा करने पर ही शुल्क देना होता है.

1 thought on “इस बैंक के ग्राहकों के लिए बुरी खबर, एटीएम से 5 बार से ज्यादा ट्रांजेक्शन पर लगेगा शुल्क”

  1. badalshingh chouhan

    Fir lut liya….fir Kya charges toh sbhi ATM m lgte h fir pnb se Nikalne m Kya fayda …change the branch close the account.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *