अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो आपको यह साल खत्म होने यानी 31 दिसंबर तक यह काम करना होगा. भारतीय स्टेट बैंक के अनुसार 31 दिसंबर तक आपको अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से जोड़ना अनिवार्य होगा.
अगर आप भी भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो आपको यह साल खत्म होने यानी 31 दिसंबर तक यह काम करना होगा. भारतीय स्टेट बैंक के अनुसार 31 दिसंबर तक आपको अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से जोड़ना अनिवार्य होगा. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो 1 जनवरी से आपको अपना अकाउंट ऑपरेट करने में दिक्कत हो सकती है. बैंक ने यह साफ किया है कि ऐसा न करने वालों का अकाउंट निष्क्रिय कर दिया जाएगा. इसे लेकर भारतीय स्टेट बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट भी किया है, जिसके जरिए ये अहम जानकारी अपने ग्राहकों तक पहुंचाई है.
बैंक ने ट्विट में क्या लिखा
ट्वीट में बैंक ने लिखा है कि डिजिटल लाइफ के लाभ उठाने के लिए आपको जल्द से जल्द अपने अकाउंट को आधार से लिंक कराना होगा. इसके लिए 31 दिसंबर आखिरी तारीख है. जो भी ग्राहक ऐसा नहीं करेंगे, उनका खाता 1 जनवरी से उस समय तक के लिए सस्पेंड कर दिया जाएगा, जब तक कि आधार नंबर को अकाउंट से लिंक नहीं किया जाएगा.
SBI बैंक अकाउंट से आधार नंबर लिंक कैसे करे ?
1. सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं
2. इसमें टाइप करें UID
3. उदाहरण: UID 1234569012 11002233445
4. अब अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से इसे भेज दें 567676 पर.
मैसेज सेंड होने के कुछ समय बाद आपके बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक होने की सूचना मैसेज से मिल जाएगी. इस तरह आप अपने खाते से आधार लिंक कर सकते है. हां इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड होना जरुरी है.
Avail Benefits of the Digital Life. Simply Link your Aadhaar Number with your Bank Account. pic.twitter.com/CIZTURk8pP
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 14, 2017
इंटरनेट बैंकिंग से भी कर सकते हैं लिंक
1. ग्राहकों को पहले अपने बैंक की इंटरनेट बैंकिंग पर लॉग-इन करना होगा.
2. लॉगइन करने के बाद सबसे पहले आप अपडेट आधार कार्ड का विकल्प चुनें. सामान्य तौर पर यह वेबसाइट के ठीक ऊपर की ओर ग्राहकों के लिए दिया जाता है. वहीं कुछ बैंक इस स्थान पर आधार कार्ड सीडिंग भी लिखते हैं.
3. आपका बैंक इन दोनों में से जो भी विकल्प आपको दे रहा हो, उस पर क्लिक करें और अपने आधार नंबर की डिटेल वहां अंकित कर दें.
4. सबमिट बटन पर क्लिक करें आपका आधार नंबर सबमिट हो जाएगा.
5. आधार नंबर लिंक होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ई-मेल पर एक मैसेज आ जाएगा.