शेयर बाजार में अगले हफ्ते तिमाही नतीजों पर रहेगी नजर

शेयर बाजार में अगले हफ्ते तिमाही नतीजों पर रहेगी नजर

4.5/5 - (2 votes)

एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो और विप्रो के जुलाई से सितंबर तिमाही के नतीजे भी जारी किए जाएंगे.

अगले सप्ताह शेयर बाजार की चाल प्रमुख कंपनियों की दूसरी तिमाही के तिमाही नतीजे, घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़े, वैश्विक बाजारों के प्रदर्शन, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थापक निवेशकों (डीआईआई) द्वारा किए गए निवेश, डॉलर के खिलाफ रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों का प्रदर्शन के आधार पर तय होंगे.

इस सप्ताह दो कंपनियों के आईपीओ, 12,300 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे

शेयर बाजार दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के कारण गुरुवार को बंद रहेंगे और इसके बाद दिवाली बालि प्रतिपदा के कारण शुक्रवार को भी शेयर बाजार बंद रहेंगे. हालांकि मूहूर्त ट्रेडिंग के लिए गुरुवार को शाम 6.30 बजे से 7.30 बजे तक शेयर बाजार खुले रहेंगे.

सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी देखने को मिलेगी क्योंकि शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जारी नतीजों में कंपनी ने 8,109 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. अन्य प्रमुख कंपनियों में एसीसी अपने नतीजे मंगलवार को जारी करेगी.

एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो और विप्रो के जुलाई से सितंबर तिमाही के नतीजे भी इसी दिन जारी किए जाएंगे. अल्ट्राटेक सीमेंट अपनी जुलाई से सितंबर तिमाही के आंकड़े बुधवार को जारी करेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *