बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 120.62 अंक यानी 0.37 प्रतिशत मजबूत होकर 32,307.036 अंक पर रहा.
घरेलू संस्थागत निवेशकों की सतत खरीद के दम पर सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 120 अंक चढ़ गया. हेल्थकेयर, तेल एवं गैस, रियल्टी, पीएसयू और बैंकिंग समूहों में लिवाली का जोर रहा.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 120.62 अंक यानी 0.37 प्रतिशत मजबूत होकर 32,307.036 अंक पर रहा. लगातार पिछले पांच कारोबारी दिवस में यह 524.44 अंक मजबूत हो चुका है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38.75 अंक यानी 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 10,118.05 अंक पर रहा. बंबई शेयर बाजार में हेल्थकेयर, तेल एवं गैस और रियल्टी समूह की कंपनियों में 1.63 प्रतिशत तक की मजबूती देखी गयी.
सेंसेक्स की कंपनियों में सन फार्मा, एक्सिस बैंक, ल्यूपिन, डॉ रेड्डीज, सिप्ला, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और अदानी पोर्ट्स मुनाफे में रहने वाली प्रमुख कंपनियां रहीं. इनके शेयर 3.69 प्रतिशत तक चढ़ गये. ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिका में कर सुधार के संकेत से वाल स्ट्रीट में तेजी रही है. इसके साथ ही घरेलू संस्थागत निवेशकों एवं खुदरा निवेशकों की सतत खरीद से बाजार की धारणा को बल मिला है. घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल 725.90 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध लिवाली की थी.
एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में जापान का निक्की 0.04 प्रतिशत की तेजी में रहा. चीन का शंघाई कंपोजिट 0.08 प्रतिशत तथा हांग कांग का हैंग सेंग 0.36 प्रतिशत की गिरावट में रहा. अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज कल 0.18 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ था.