सेंसेक्स 147 अंकों की बढ़त के साथ, जबकि निफ्टी 51 अंकों की मजबूती के साथ खुला.
देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में मजबूती का रुख देखा गया. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 146.99 अंकों की बढ़त के साथ 32029.15 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 50.8 अंकों की बढ़त के साथ 10,056.85 पर खुला. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह करीब 10:30 बजे 145 अंक की मजबूती के साथ और निफ्टी भी लगभग इसी समय 41 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.
सोमवार को सेंसेक्स 195 अंक की तेजी के साथ 31,882.16 पर बंद हुआ था. वहीं, एनएसई निफ्टी भी 7 अगस्त के बाद पहली बार 10,000 अंक के ऊपर पहुंच गया. कारों पर जीएसटी सेस में बढ़ोतरी उम्मीद से कम रहने तथा गाड़ियों की बिक्री बढ़ने से बाजार में तेजी का जोर रहा.
जुलाई का औद्योगिक उत्पादन का आंकड़ा तथा अगस्त का खुदरा मुद्रास्फीति आंकड़ा जारी होने से पहले निवेशकों का रुख सकारात्मक रहा.