इसके पीछे अहम कारण कुछ ब्लूचिप कंपनियों के तिमाही परिणामों की घोषणा से पहले निवेशकों द्वारा बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करना रहा. घरेलू वित्तीय संस्थानों की ओर से लगातार खरीद के चलते कारोबारी धारणा मजबूत हुई है.
एशियाई बाजारों में सकारात्मक संकेतों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स आज 156 अंक चढ़कर खुला. इसके पीछे अहम कारण कुछ ब्लूचिप कंपनियों के तिमाही परिणामों की घोषणा से पहले निवेशकों द्वारा बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करना रहा. घरेलू वित्तीय संस्थानों की ओर से लगातार खरीद के चलते कारोबारी धारणा मजबूत हुई है.
बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 156.24 अंक यानी 0.48% चढ़कर 32,662.96 अंक पर खुला है. पिछले सत्र के कारोबार में इसमें 116.76 अंक की तेजी देखी गई.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 34.25 अंक यानी 0.33% सुधरकर 10,219.10 अंक पर खुला है. ब्रोकरों के अनुसार, इंफोसिस और अन्य कुछ ब्लूचिप कंपनियों के तिमाही परिणामों की घोषणा से पहले निवेशकों के लिवाली बढ़ाने और एशियाई बाजारों में खरीदारी का रुख रहने का असर घरेलू शेयर बाजार पर देखा गया.