नॉर्थ कोरिया के मिसाइल परीक्षण के कारण घरेलू शेयर बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है. कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई.
नॉर्थ कोरिया के मिसाइल परीक्षण के कारण घरेलू शेयर बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है. कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई. सेंसेक्स 46 अंक बढ़कर 33,664 अंक पर खुला, वहीं निफ्टी 6 अंक चढ़कर 10,377 अंक पर खुला. हालांकि, थोड़ी देर में ही बाजार में दबाव देखने को मिला और सेंसेक्स-निफ्टी ऊपरी स्तरों से फिसल गए. फिलहाल सेंसेक्स में 5 अंकों की तेजी और निफ्टी 3 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
स्मॉलकैप-मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर
बाजार में दबाव के बावजूद बुधवार के कारोबार में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स और बीएसई का मिडकैप इंडेक्स ने आज फिर रिकॉर्ड हाई बनाए. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.39 फीसदी चढ़ा. इसकी तेजी में आरएमएल, एनआर अग्रवाल इंडस्ट्रीज, शंकरा बिल्डिंग, शोभा, एसवीपी ग्लोबल, हैथवे, राणे इंजन टॉप गेनर रहे. वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.18 फीसदी चढ़ा है. मिडकैप शेयरों में ऑरकॉम, अल्केम, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस, बीईएल, एबीएफआरएल, बायोकॉन, श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस, एमआरपीएल में अच्छा कारोबार हो रहा है.
आईटी-बैंक शेयरों में दबाव
शुरुआती कारोबार में फार्मा, मेटल, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी शेयरों में खरीदारी दिख रही है. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 0.49 फीसदी बढ़ा है. निफ्टी फार्मा 0.37 फीसदी, निफ्टी मेटल 0.35 फीसदी और निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. हालांकि बैंक, आईटी और फाइनेंस सर्विस के शेयरों में हल्का दबाव देखने को मिल रहा है. बैंक निफ्टी 0.15 फीसदी टूटा गया है. वहीं निफ्टी आईटी 0.09 फीसदी और निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
रुपए की कमजोर शुरुआत
बुधवार को रुपए की कमजोर शुरुआत ने भी बाजार पर दबाव बनाने का काम किया. डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे गिरकर 64.46 के स्तर पर खुला. जबकि मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे मजबूत होकर 64.41 के स्तर पर बंद हुआ था.