एशिया बाजारों की कमजोरी के बाद सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में भी कमजोर शुरुआत देखने को मिली है. सेंसेक्स 25 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 33710 पर खुला. वहीं, निफ्टी 21 अंक गिरकर 10432 पर खुला. बाजार खुलने के साथ ही बाजार में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 121 अंक फिसल गया, वहीं निफ्टी में 19 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली.
रुपए की कमजोर शुरुआत
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन रुपए में भी कमजोर शुरुआत हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की कमजोरी के साथ 64.65 पर खुला.
कच्चा तेल 62 डॉलर के पार
कच्चे तेल का भाव 62 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है. जुलाई 2015 के बाद से कच्चा तेल का यह हाईएस्ट लेवल है.
एशियाई बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में भी सोमवार को कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है. एसजीएक्स निफ्टी 0.48 फीसदी गिरकर 10,436 अंक पर कारोबार कर रहा है. जापान का बाजार निक्केई 2 अंक की मामूली बढ़त के साथ 22,541 अंक पर कारोबार कर रहा है. हालांकि हैंग सेंग 385 अंक की गिरावट के साथ 28,218 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.97 फीसदी लुढ़ककर 2533 अंक पर कारोबार कर रहा है, ताइवान इंडेक्स 0.18 फीसदी गिरकर 10,780 अंक कारोबार कर रहा है.