पीएसयू बैंक, आईटी, मेटल, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली का रुख रहा. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 11.23 अंकों की गिरावट के साथ 33254.93 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.25 अंकों की मजबूती के साथ 10,364.90 पर खुला.
ग्लोबल मार्केट में दवाब का असर मंगलवार सुबह घरेलू बाजार में भी साफ देखने को मिला. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्टस और निफ्टी गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए. प्रमुख सूचकांग सेंसेक्स सुबह 10.07 बजे 4.77 अंकों की गिरावट के साथ 33,261.39 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 11.90 अंकों की गिरावट के साथ 10,351.75 पर कारोबार करते देखे गए. बाजार की शुरुआत में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिली.
पीएसयू बैंक, आईटी, मेटल, रियल्टी और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली का रुख रहा. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 11.23 अंकों की गिरावट के साथ 33254.93 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 1.25 अंकों की मजबूती के साथ 10,364.90 पर खुला.
सोमवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. कारोबार के अंत में डाओ जोंस 85 अंक यानी 0.36 फीसदी गिरकर 23,349 अंक पर बंद हुआ, वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 8 अंक फिसलकर 2,573 अंक पर बंद हुआ. नैस्डैक इंडेक्स 2 अंक गिरकर 6,699 अंक पर बंद हुआ. दूसरी तरफ रुपए में मजबूती जारी है. मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे बढ़कर 64.83 प्रति डॉलर पर खुला.