केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय गोवा में पर्यावरण हितैषी क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने के लिए फरवरी 2018 में एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित करेगा.
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय गोवा में पर्यावरण हितैषी क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने के लिए फरवरी 2018 में एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित करेगा. केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात करने के बाद कहा कि राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए मंत्रालय की इंवेस्ट इंडिया मुहिम के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
प्रभु ने इस संबंध में कहा, ‘‘हमारा विचार गोवा में पर्यावरण के अनुकूल क्षेत्रों में अधिक निवेश आकर्षित करना है. हम इको-टूरिज्म, माल ढुलाई, सूचना प्रौद्यौगिकी एवं अन्य ऐसे क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करना चाह रहे हैं जो अच्छे रोजगार सृजित कर सकें.’’