विस्तारा ने लॉन्च की दिल्ली-रांची सीधी उड़ान सेवा

विस्तारा ने लॉन्च की दिल्ली-रांची सीधी उड़ान सेवा

Rate this post

विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, “विस्तारा दोनों शहरों के बीच रोजना दो उड़ान शुरू करने जा रही है, जिससे यात्रियों को उसी दिन वापस लौटने का भी सुविधाजनक विकल्प मिलेगा.”

टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उद्यम विस्तारा ने दिल्ली और रांची के बीच सीधी उड़ान की शुरुआत की है, जो रविवार से शुरू हो चुकी है. विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा, “विस्तारा दोनों शहरों के बीच रोजना दो उड़ान शुरू करने जा रही है, जिससे यात्रियों को उसी दिन वापस लौटने का भी सुविधाजनक विकल्प मिलेगा.” विस्तारा के मुख्य रणनीति और वाणिज्यिक अधिकारी संजीव कपूर ने कहा, “हम अपने नेटवर्क में रांची को शामिल कर बेहद खुश हैं. झारखंड के नागरिकों को बेहतरीन उड़ान अनुभव मुहैया कराएगें.”

उन्होंने कहा, “यह बाजार के प्रति हमारी मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है और हमें भरोसा है कि कारोबारी यात्रियों और पर्यटकों को रांची से अपने पसंदीदा एयरलाइन में उड़ान भरकर खुशी होगी.” विस्तारा रांची को दिल्ली होकर कई अन्य गंतव्यों से वन-स्टॉप फ्लाइट के माध्यम से जोड़ेगी, जिसमें मुंबई, श्रीनगर, जम्मू, कोच्चि और हैदराबाद भी शामिल हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *